Surat Diamond Businessman Savji Dholakia ने Employees को 600 Cars Diwali Gift की | वनइंडिया हिंदी

2018-10-25 10

For the last few years, on the occasion of Diwali, giving a special gift to its employees, diamond trader who heads the headlines and chairman of Hari Krishna Exports, Savji Dholakia is again in the discussion.On this Diwali also, on behalf of the famous Hari Krishna Group, 600 employees will be given a car as a bonus and 900 employees will be given the FD.

पिछले कुछ वर्षों से दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को खास तोहफा देकर सुर्खियां बटोरने वाले हीरा कारोबारी और हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया इस बार फिर चर्चा में हैं। इस दिवाली पर भी प्रसिद्ध हरि कृष्णा ग्रुप की तरफ से बोनस के तौर पर 600 कर्मचारियों को कार और 900 कर्मचारियों को एफडी दी जाएगी। गुरुवार को डायमंड किंग सावजी इन कर्मचारियों को सम्मानित किया.

#SavjiDholakia #600Cars #DiwaliGift